एक सुखद अहसास है, यूँ सा तेरा होना...
-----------------------***----------------------
एक सुखद अहसास है, यूँ साथ तेरा होना...
जीवन का आभास है, यूँ साथ तेरा होना...
दौड़ लगाते वक्त से, कुछ लम्हें चुरा लाऊँ...
सब कुछ जैसे पास है, यूँ साथ तेरा होना...
भीड़ भरी दुनिया है बहुत, परछाई सा प्यार...
अपनेपन का अहसास है, यूँ साथ तेरा होना...
सुन्दर फूलों की खुशबू से, महका घर आँगन...
मेरे अंतर का विश्वास है, यूँ साथ तेरा होना...
चाँद सितारे क्या माँगू, ओ मतवाले आकाश...
मेरी दुनिया मेरे पास है, यूँ साथ तेरा होना...
...©रवीन्द्र पाण्डेय💐💐💐
No comments:
Post a Comment