Thursday 14 February 2019

प्रेम में घायल हुआ जो, प्रेम फिर बुनता है क्यूँ...



बैठ कर कुछ पल मैं सोचूं, 
वक़्त क्यूँ रुकता नहीं...
है अगर धरती से यारी,
क्यूँ गगन झुकता नहीं...

काश के ऐसा कभी हो,

देर तक खुशियाँ मिले...
ख़्वाबों की मज़बूत टहनी,
में नया कोई ग़ुल खिले...
ख़्वाबों की लम्बी डगर है,
सिलसिला रुकता नहीं...
है अगर धरती से यारी,
क्यूँ गगन झुकता नहीं...

क्यूँ चले नित चाँद तारे,

घूमती धरती है क्यूँ...
तुंग पर्वत शान से है,
धीर सा सागर है क्यूँ...
क्यूँ फ़लक है स्याह होता,
सब धवल रहता नहीं...
है अगर धरती से यारी,
क्यूँ गगन झुकता नहीं...

चटकती कलियों की आहट,

भौंरे ही सुनते है क्यूँ..?
प्रेम में घायल हुआ जो,
प्रेम फिर बुनता है क्यूँ...
मन में क्यूँ है पीर भरता,
नीर क्यूँ बहता नहीं...
है अगर धरती से यारी,
क्यूँ गगन झुकता नहीं...

कोई तो ऐसा भी कर दे,

समय पग उल्टा भी धर दे...
दे मुझे बचपन सुहाना,
माँ की लोरी का ज़माना...
ऐ किशन तू तो है सक्षम,
क्यूँ भला करता नहीं...
है अगर धरती से यारी,
क्यूँ गगन झुकता नहीं...

है अगर धरती से यारी,

क्यूँ गगन झुकता नहीं...
बैठ कर कुछ पल मैं सोचूं,
वक़्त क्यूँ रुकता नहीं...


...©रवीन्द्र पाण्डेय 🌹🌹

लाने दो काट दस सिर, रह जाये ना मलाल...


ख़ातिर वतन के देखो, क़ुरबां हुए हैं लाल,
फड़क उठी भुजाएँ, अब ठोकने को ताल।

इतना ही रहम कर दो, सुनो मेरे हुक्मरान,
लाने दो काट कर सिर, रह जाये ना मलाल।

सिंदूर मिट गए कई, घर-आँगन उजड़ गए,
कैसी चली समय ने, ये साजिशों की चाल।

ख़ामोशी छा गयी है,  सरहद  के  पार भी,
दहशत में जी रहे खुद, आतंक के दलाल।

फटने को हुआ आतुर,  ये मेरा रोम-रोम,
मत रोको; आने भी दो, अब खून में उबाल।

वार्ताएँ बहुत कर लीं,  लेकर के  शांति दीप,
यलगार करो अब तो, लेकर 'रवीन्द्र' मशाल।


14 फरवरी 2019 को पुलवामा (जम्मू एवं काश्मीर) में वीर गति को प्राप्त, माँ भारती के अमर सपूतों को कृतज्ञ राष्ट्र नमन करता है....💐💐💐

...©रवीन्द्र पाण्डेय 🌹🌹
#9424142450#


पल दो पल के साथ का.....

पल दो पल के साथ का, मुंतज़िर मैं भी रहा... ------------------------***-------------------- पल दो पल के साथ का, मुंतज़िर मैं भी...