माँ बाप की होती हैं, ये पहचान बेटियाँ,
बेटे जमीन हैं, तो आसमान बेटियाँ।
बेटों से बढ़ा वंशवृक्ष, सत्य है मगर,
देती हैं सदा उसे, फूल और पान बेटियाँ।
वीरों को जन्म दे, लाती हैं जहां में,
करती नहीं खुद के कभी, गुणगान बेटियाँ।
बेटे हैं महकते हुए गुल, बात ये सच है,
संवारती गुलों को, ये गुलदान बेटियाँ।
मसला हो कोई, मुश्किलात आन पड़ी हो,
रखती हैं हमेशा ही, समाधान बेटियाँ।
बेटों पे फक्र करने वाले, ये भी याद रख,
दोनों कुलों की बढ़ाती हैं, मान बेटियाँ।।
Happy International Daughters Day...
www.kaviravindra.com

No comments:
Post a Comment